Menu
blogid : 18222 postid : 1351085

दागी’ कर रहे छत्तीसगढ़ की धरोहर को बनाये रखने का आयोजन

अवध की बात
अवध की बात
  • 21 Posts
  • 18 Comments

गजब का जमाना आ गया, जिनके हाथ खुद काले कारनामों से सने हैं, वही अब छत्तीसगढ़ की संस्कृति, धरोहर, पर्यटन स्थल और वाद्य यंत्रों को बचाये रखने की कोशिश में जुट गया है। रविवार को रायपुर प्रेस क्लब में आदित्य आधार फाउंडेशन नाम की सामाजिक संस्था की ओर से चार लोग उपस्थित हुए। इनमें तीन महिला और एक पुरुष पहुंचे थे। इकलौते पुरुष योगेश अग्रवाल रहे जो आये दिन ‘विविध’ स्वरुपों में अपने को प्रस्तुत करते रहते हैं। कभी छॉलीवुड के अभिनेता के रुप में तो कभी राईस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष के रुप में खुद की प्रस्तुति करते हैं।
null
हाल ही में योगेश अग्रवाल के ऊपर मोवा में नमो एन्क्लेव के नाम पर शासकीय भूमि कब्जाने के आरोप लगे थे और मामला मीडिया में सुर्खियों में रहा। तीन महिलाओं में एक चर्चित महिला शारदा सिंह उपस्थित रहीं। शारदा सिंह स्वर्गीय संजय सिंह चंदेल की पत्नी है। इनके  ऊपर शहर के कई लोगों से भूमि, प्लाट व भवन बिक्री करने के नाम पर लाखों रुपए ले लिये जाने का आरोप लगा है। ऐसे प्रकरणों में पुलिस थाने में जुर्म भी दर्ज है। संजय सिंह चंदेल के अच्छे बुरे कारनामों से रायपुर के ज्यादातर लोग अवगत हैं। हंसी तब आयी जब इन लोगों ने पत्रकारों को बताया कि वह लोग आदित्य आधार फाउंडेशन  की ओर से 9 और 10 सितंबर को पंडरी स्थित हाट बाजार में हरियर मडई का आयोजन करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की संस्कृति, धरोहर और पर्यटन स्थल और वाद्ययंत्र की परंपरा को बचाना है। समझ में नहीं आ रहा कि जो लोग खुद अपने काले कारनामों से छत्तीसगढ़ की संस्कृति और धरोहर को रौंद रहे हैं वह अब इसके बचाने के लिए आयोजन कर रहे हैं। अब समय आ गया है जब छत्तीसगढ़ के नागरिक ऐसे लोगों की पहचान करें और उनका बहिष्कार करें।

‘दागी’ कर रहे छत्तीसगढ़ की धरोहर को बनाये रखने का आयोजन
गजब का जमाना आ गया, जिनके हाथ खुद काले कारनामों से सने हैं, वही अब छत्तीसगढ़ की संस्कृति, धरोहर, पर्यटन स्थल और वाद्य यंत्रों को बचाये रखने की कोशिश में जुट गया है। रविवार को रायपुर प्रेस क्लब में आदित्य आधार फाउंडेशन नाम की सामाजिक संस्था की ओर से चार लोग उपस्थित हुए। इनमें तीन महिला और एक पुरुष पहुंचे थे। इकलौते पुरुष योगेश अग्रवाल रहे जो आये दिन ‘विविध’ स्वरुपों में अपने को प्रस्तुत करते रहते हैं। कभी छॉलीवुड के अभिनेता के रुप में तो कभी राईस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष के रुप में खुद की प्रस्तुति करते हैं। हाल ही में योगेश अग्रवाल के ऊपर मोवा में नमो एन्क्लेव के नाम पर शासकीय भूमि कब्जाने के आरोप लगे थे और मामला मीडिया में सुर्खियों में रहा। तीन महिलाओं में एक चर्चित महिला शारदा सिंह उपस्थित रहीं। शारदा सिंह स्वर्गीय संजय सिंह चंदेल की पत्नी है। इनके  ऊपर शहर के कई लोगों से भूमि, प्लाट व भवन बिक्री करने के नाम पर लाखों रुपए ले लिये जाने का आरोप लगा है। ऐसे प्रकरणों में पुलिस थाने में जुर्म भी दर्ज है। संजय सिंह चंदेल के अच्छे बुरे कारनामों से रायपुर के ज्यादातर लोग अवगत हैं। हंसी तब आयी जब इन लोगों ने पत्रकारों को बताया कि वह लोग आदित्य आधार फाउंडेशन  की ओर से 9 और 10 सितंबर को पंडरी स्थित हाट बाजार में हरियर मडई का आयोजन करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की संस्कृति, धरोहर और पर्यटन स्थल और वाद्ययंत्र की परंपरा को बचाना है। समझ में नहीं आ रहा कि जो लोग खुद अपने काले कारनामों से छत्तीसगढ़ की संस्कृति और धरोहर को रौंद रहे हैं वह अब इसके बचाने के लिए आयोजन कर रहे हैं। अब समय आ गया है जब छत्तीसगढ़ के नागरिक ऐसे लोगों की पहचान करें और उनका बहिष्कार करें।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh